नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान का 81 साल की उम्र में कनाडा में निधन हो गया. लंब अर्से से तबीयत खराब थी और कुछ दिन पहले उन्हें कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कादर खान के निधन पर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने कहा कि वे एक शानदार पटकथा लेखक थे और कई अविस्मरणीय फिल्मों से जुड़े रहे. उन्होंने कहा कि उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
Kader Khan Ji brightened the screen with his stupendous acting skills and lightened it thanks to his unique sense of humour.
He was also a prolific screenwriter, associated with many memorable films.
Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2019
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने फेसबुक पर पोस्ट लिखर शोक प्रकट किया. राहुल गांधी ने पोस्ट में कहा, ‘मुझे जाने-माने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें कादर खान की कमी हमेशा महसूस होगी.’
https://www.facebook.com/rahulgandhi/photos/a.309876242780104/620069321760793/?type=3
बता दें कि कि अभिनेता कादर खान 81 साल की उम्र में कनाडा के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली है. इस घटना की पुष्टि उनके बेटे सरफराज खान ने की है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले 16 से 17 दिन तक वो अस्पताल में भर्ती थे. कनाडा के समय अनुसार सोमवार 31 दिसंबर की शाम 6 बजे उनकी मौत हुई है. कादर खाने की निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है.
अभिनेता कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 काबुल में हुआ था. उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उनकी आखिरी फिल्म दिमाग का दली है. उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे है.