नई दिल्ली . आज भाजपा की ओर से पीएम मोदी और कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी मैदान में उतरेंगे. मोदी उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के घोंडा गुजरान खादर में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से मनोज तिवारी पार्टी के प्रत्याशी हैं. दूसरी तरफ, राहुल गांधी अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में रैली करेंगे. यह क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां से कांग्रेस पार्टी की तरफ से जेपी अग्रवाल प्रत्याशी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम उत्तरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के घोंडा गुजरान खादर में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली से जुड़ी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को दिनभर समीक्षा बैठकों का दौर चलता रहा.

भाजपा की तरफ से दिल्ली के लोकसभा प्रभारी ओपी धनखड़, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी की तरफ से प्रत्याशी और मौजूदा सांसद मनोज तिवारी ने मौके पर जाकर समीक्षा की. दिल्ली में भाजपा की यह पहली रैली है. इसलिए पार्टी इसे भव्य तरीके से आयोजित करना चाहती है. पार्टी की तरफ से एक लाख लोगों के रैली में शामिल होने की संभावना जताई है, जिसके लेकर रैली स्थल पर भी उसी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. रैली स्थल के पास ही हेलीपैड बनाया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर जिले से समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिकों का चयन किया है. बताया जा रहा है कि हाल ही में हिंदुस्तान की नागरिकता लेने वाली एक लड़की भी प्रधानमंत्री का सम्मान करेगी. पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को सीएए के जरिए नागरिकता मिली है, जिसमें यह लड़की भी शामिल है. इसके साथ ही महिला मोर्चा से जुड़ी कुछ महिलाएं भी प्रधानमंत्री का हेलीपैड पर ही सम्मान करेंगी. रैली स्तल पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कामों के बड़े-बड़े हॉर्डिंग और कटआउट भी लगाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की दूसरी रैली 22 मई को पश्चिमी दिल्ली में होगी, जिसको लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी का कहना है कि अब नियमित तौर पर रैलियों का आयोजन होना है.

चारधाम यात्रा के लिए बिना पंजीकरण यात्रा पर सख्तीhttps://lalluram.com/strictness-on-traveling-without-registration-for-chardham-yatra/

अग्रवाल के समर्थन में आज हुंकार भरेंगे राहुल गांधी

दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटों पर मतदान के लिए केवल एक सप्ताह का समय रह गया है. ऐसे में आज अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है. राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

यह क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां से कांग्रेस पार्टी की तरफ से जेपी अग्रवाल प्रत्याशी हैं. दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके चलते अब कांग्रेस के बड़े नेता शनिवार से रैली एवं रोड शो शुरु करने जा रहे हैं.