पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर देशवासियों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देश के लोगों से भारतीय सामान खरीदने की अपील करते हुए कहा कि सामान खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी फोटो भी शेयर करें। ऐसा करके आप अन्य लोगों को भी देसी सामान खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे। पीएम मोदी लंबे समय से भारतीय सामान खरीदने की अपील करते आ रहे हैं। उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री अपने पिछले कार्यकाल में ही आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया था।

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “आइए, इस त्यौहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं। आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें गर्व से कहो, यह स्वदेशी है!आपने जो खरीदा है उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।”

माय गवर्नमेंट इंडिया का कैंपेन

पीएम मोदी ने माय गवर्नमेंट इंडिया का पोस्ट शेयर करते हुए स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की थी। यह अकाउंट देशवासियों को सरकार के साथ जोड़ने का काम करता है और सरकार की नीतियों को बेहतर तरीके से आम जनता तक पहुंचाता है। माय गवर्नमेंट इंडिया के पोस्ट में लिखा गया था, “हम सभी स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं!इस दिवाली, आइए केवल स्वदेशी उत्पाद खरीदने और अपने स्थानीय कारीगरों का समर्थन करने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को वोकल फॉर लोकल के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अपनी स्वदेशी खरीदारी या उसके निर्माता के साथ अपनी सेल्फी साझा करें।”

जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली जवानों के साथ ही मनाने वाले हैं। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी आज दिवाली गोवा के तट पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाएंगे। दरअसल, गोवा में नौसेना के साथ दिवाली मनाने की योजना पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने को लेकर है।

हर साल बॉर्डर पर दिवाली मनाते हैं PM मोदी

2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से नरेंद्र मोदी हर साल दिवाली बॉर्डर पर जवानों के साथ ही मनाते आ रहे हैं। पीएम मोदी दिवाली के मौके पर जवानों को मिठाई खिलाकर और दीप जलाकर उनका हौसला बढ़ाते हैं। पीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए X पर लिखा है, ”सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जीत वाली दिवाली

जवानों के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास है क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद ये पहली दिवाली है और इस दिवाली को देश के जांबाज जवान यादगार तरीके से मनाना चाहते हैं। तभी तो बॉर्डर पर दिवाली के मौके पर भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m