राजकोट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के चुनावी घमासान घमासान में कूदकर गुजराती होने का दांव खेल रहे हैं. उनकी रणनीति है कि वे खुद को गुजरात का बेटा बताते हुए राहुल गांधी पर हमला करें. भावनगर में इसी रणनीति के तहत मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोला.

पालिताना में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस विकास से नफरत करती है और वह गुजरात से नफरत करते हैं,  वह मोदी से नफरत करते हैं और अब वह पसीने से भी नफरत करते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें जिंदगी में कभी भी पसीना नहीं बहाना पड़ा और मेहनत नहीं करनी पड़ी. वे हर मेहनत करने वाले का मजाक उड़ा रहे हैं. यह उनकी मानसिकता है.

जाहिर है उनके निशाने पर राहुल गांधी थे जिन्होंने मोदी का पसीना निकाल दिया है. मोदी ने सभा के लोगों से पूछा कि क्या आपको इस क्षेत्र में पानी की कमी महसूस हुई है? इसका कारण यह है कि कांग्रेस ने टैंकर व्यापार को नियंत्रित कर रखा था और इसकी वजह से इस कमी बनी हुई थी. लेकिन बीजेपी ने पिछले 22 वर्षों में इसे बदल दिया है और हमने टैंकर उद्योग को अप्रासंगिक बना दिया है.

उन्‍होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो नर्मदा का पानी यहां कभी नहीं आ पाता और इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता. कांग्रेस ने इस परियोजना को टालने की हर संभव कोशिश की थी. पीएम मोदी ने कहा कि जब वे मुख्‍यमंत्री था तो मैंने गुजरात कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं से नर्मदा परियोजना को आगे बढ़ाने और हमारे किसानों की मदद करने की अपील की थी लेकिन कांग्रेस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

इससेे पहले प्राची में मोदी ने कहा कि यह प्रचार अभियान का मेरा दूसरा दिन है. मैंने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की यात्रा की है. यहां लोगों में उत्साह उल्लेखनीय है. उन्होंने राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर पर जाने को लेकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि आज कुछ लोग सोमनाथ को याद कर रहे हैं, मुझे उनसे पूछना है, क्या आप अपना इतिहास भूल गए हैं? आपके परिवार के सदस्य, हमारे पहले प्रधानमंत्री वहां पर एक मंदिर बनने के विचार से खुश नहीं थे.

बुधवार को फिर चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं के आरोपों को खारिज करते हुए मोदी ने कहा कि वे गुजरात आते हैं, गुजरात के बेटे के बारे में झूठ फैलाते हैं और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं. कांग्रेस ने सरदार पटेल के बारे में भी ऐसा ही किया था. कोई भी गुजराती उनके झूठ को स्वीकार नहीं करेगा. आपको बता दें कि कांग्रेस पिछले कुछ समय से मोदी सरकार पर राफेल सौदे को लेकर निशाना साधती रही है.