बालाघाट. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार आज मध्य प्रदेश पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री ने बालाघाट में बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की बड़ी बातें….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों का प्यार साफ दिखा रहा है कि 4 जून को मध्य प्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं. विधानसभा चुनाव में ही आपने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है, अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं एक-दूसरे से लड़ रहे हैं.”

हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद : PM मोदी

PM मोदी ने कहा, “कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी लेकिन अब वक्त बदल चुका है. दुनिया के बड़े-बड़े देश, आपस में युद्ध कर रहे देश भारत से अपने मुद्दे पर बात करने के लिए आते हैं. यह देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है.”

कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली. उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था. सामान्य मानवीय ने आजादी के आंदोलन में जो त्याग, तपस्या, बलिदान किया उसे उन्होंने सत्ता में आते ही नकार दिया और एक छोटा सा परिवार का कुनबा हावी हो गया और उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की तरफ धकेलती गई…”

‘कब जीप पलट जाए भरोसा नहीं…’, जानें कमलनाथ ने क्यों कही ये बात! देखें Video 

कांग्रेस ने आदिवासियों को अधिकारों से वंचित रखा: PM

बालाघाट में पीएम ने कहा, “…कांग्रेस ने हमारे आदिवासी भाई-बहनों को जल, जंगल, जमीन के अधिकारों से वंचित रखा था. आज 1 करोड़ से ज्यादा जनजातीय समाज के लोग पेसा कानून का लाभ ले रहे हैं… मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार दिन-रात आदिवासियों के कल्याण के लिए काम कर रही है. दूसरी ओर कांग्रेस अभी भी अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी हुई है.”

विपक्षियों को देश के विकास को रोकना है: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने अब INDI गठबंधन बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ये आपस में लड़ते हैं लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं लेकिन असल में उन्हें मोदी को नहीं रोकना है बल्कि उन्हें देश के विकास को रोकना है.”

मोदी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं: PM

मोदी ने कहा, “जो लोग अपनी तिजोरियां भरने राजनीति में आए हैं वे मोदी को धमकी न दें, मोदी तो अपनी कमाई भी देश सेवा में लगा देने की आदत रखता है. मोदी महाकाल का भक्त है, मोदी झुकता है तो या तो जनता जनार्दन के सामने या महाकाल के सामने. मैंने देश विरोधी ताकतों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सीखा है. हम इन गीदड़ भभकियों से नहीं डरते हैं. इंडी गठबंधन के लोग मोदी से चिढ़े हुए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर ये लोग मोदी को गाली देते हैं.”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H