कुंदन कुमार/ पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दो दिवसीय बिहार दौरे से पहले प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ तीखा राजनीतिक हमला किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है, “हमारा कुर्सी के खेल है, हर विषय में फेल है।”
पोस्टर के जरिए सरकार को घेरा गया
इस पोस्टर में नीतीश-मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि यह सरकार नौकरियों के मामले में फेल है, अपराध नियंत्रण में फेल है, बिहार में निवेश लाने में असफल रही है, और पलायन रोकने में भी नाकाम रही है। इसके अलावा भ्रष्टाचार पर लगाम कसने, नौकरशाही को नियंत्रित करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने जैसे मुद्दों पर भी सरकार को फेल बताया गया है।
अपराध, स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी उठे सवाल
पोस्टर में यह भी लिखा है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और सरकार इसमें कोई ठोस सुधार नहीं कर सकी है। साथ ही युवाओं के पलायन और शिक्षा की गिरती गुणवत्ता को लेकर भी नीतीश सरकार पर सवाल खड़े किए गए हैं।
राजद प्रवक्ता का बयान “ये सच्चाई है, कोई झूठ नहीं”
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पोस्टर कोई राजनीतिक स्टंट नहीं, बल्कि बिहार की हकीकत को उजागर करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ। आज वही व्यवस्था फिर से बदहाल होती जा रही है।
पीएम मोदी के दौरे पर भी उठे सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले इस तरह का पोस्टर सामने आना इस बात का संकेत है कि विपक्ष ने सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है। पोस्टर ने राज्य की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। अब देखना होगा कि इस राजनीतिक पोस्टर वार पर भाजपा और जदयू की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें