कुंदन कुमार, पटना. बिहार में चुनावी साल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक महीने में दूसरी बार बिहार दौरे पर आने वाले हैं. Operation Sindoor के बाद PM मोदी (PM Modi Bihar Visit) का ये पहला बिहार दौरा होगा. हालांकि बिहार दौरे पर आ रहे PM मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. प्रधानमंत्री अब 30 मई की बजाए 29 को बिहार आ जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) का नया टर्मिनल भवन बनकर तैयार हो गया है. पीएम मोदी जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jay Prakash Narayan International Airport) के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर सकते हैं. करीब 1216 करोड़ रुपये की लागत एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन को बनाने में आई है.
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 30 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर बिक्रमगंज में रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि बिक्रमगंज की रैली में पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दे सकते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी जानकारी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल (Bihar BJP State President Dr. Dilip Jaiswal) ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वह 29 मई की शाम को बिहार पहुंचेंगे. रात्रि में पटना में रूकेंगे और 30 मई को विक्रमगंज कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस लौट जाएंगे. डाॅ जायसवाल ने बताया कि संभावना है कि पटना एयरपोर्ट (Patna Airport)का उद्घाटन 29 मई की शाम को ही हो.
पहलगाम आतंकी हमले के 2 दिन बाद आए थे बिहार
PM Modi Bihar Visit: गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) के 2 दिन बाद पीएम मोदी बिहार आए थे. 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में उन्होंने सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाने की चेतावनी दी थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar First Smart Tunnel : बिहार के पहले स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन आज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें