PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वड़नगर में हुआ था. इस खास मौके पर देशवासी उन्हें बधाई देते हैं. इस मौके को और भी खास बना दिया है मशहूर सैंड आर्टिस्‍ट सुदर्शन पटनायक ने. दरअसल, सुदर्शन पटनायक ने एक शानदार रेत कला के माध्यम से पीएम मोदी को जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

इस मौके पर पुरी समुद्र तट पर सुदर्शन पटनायक ने रेत पर पीएम मोदी की तस्‍वीर उकेरी और कोणार्क चक्र की 50 छोटी प्रतिकृतियां रखकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने ओडिशा की विरासत को संजोए कोणार्क चक्र को स्थान देने के लिए सुदंर बालुकाकला के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

इसके अलावा उन्होंने हर साल की तरह प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर हैप्पी बर्थडे मोदी जी भी लिखा. वहीं, पुरी के समुद्र तट पर मौजूद पर्यटकों ने भी सैंड आर्ट का लुत्फ उठाया है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें