बैतूल. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में कई ताबड़तोड़ जनसभाएं की. जनसभाओं में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुए. इसी दौरान बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बिना राहुल गांधी का नाम लेते हुए उन्हें मूर्खों का सरदार बताया है.

MP Assembly Election 2023: बैतूल में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है

दरअसल, राहुल गांधी बीते दिन नीमच में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. जिस पर आज पीएम मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है. अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो. कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है. जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है.

MP Assembly Election 2023: अखिलेश यादव ने एमपी में की ताबड़तोड़ जनसभाएं, कहा- समाजवादियों को मौका मिला तो कराएंगे जातीय जनगणना

गौरतलब है कि राहुल गांधी नीमच में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती. आपकी टी- शर्ट, मोबाइल, चप्पल सभी में अगर आप देखें तो आपको मेड इन चाइना नजर आएगा. कभी मेड इन मध्यप्रदेश देखा है? नहीं देखा. मैं चाहता हूँ हमारी सरकार आने के बाद कोई युवा बेरोजगार न हो और एक दिन ऐसा आये की चीन के युवाओं के फ़ोन के पीछे लिखा हो मेड इन मध्यप्रदेश. मैं मेड इन चाइना को मेड इन मध्यप्रदेश बनाना चाहता हूं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus