PM Modi Can Meet Elon Musk: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। साथ ही आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर भी बात हो सकती है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा रहे टेस्ला-स्टारलिंक के मालिक और अमेरिका के सबसे बड़े अरबपति एलन मस्क से मुलाकात कर सकते हैं। मोदी और मस्क के बीच दक्षिण एशियाई बाजार में स्टारलिंक की एंट्री पर चर्चा हो सकती है। दोनों की मुलाकात भारत में टेस्ला (Tesla) कार और स्टारलिंक (Starlink) सेवा के द्वार खोल सकती है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इस प्लान से जुड़े दो लोगों के हवाले से कहा कि मस्क पीएम मोदी के साथ बैठक कर सकते हैं और भारत सरकार को उम्मीद है कि इसमें स्टारलिंक की भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की योजना शामिल हो सकती है। एलन मस्क लम्बे समय से चाहते हैं कि उनकी टेस्ला कार भारत में भी चले। सूत्रों ने कहा कि ये प्लान प्राइवेट है।
दरअसल स्टारलिंक भारत में परिचालन शुरू करना चाहता है। भारत सरकार ने मस्क के इस विचार का समर्थन किया है कि स्पेक्ट्रम को नीलाम करने के बजाय आवंटित किया जाना चाहिए। हालांकि, स्टारलिंक के लाइसेंस आवेदन की अभी-भी समीक्षा की जा रही है। एक सूत्र ने बताया, ‘मस्क भारत की सुरक्षा चिंताओं पर आश्वासन देने के लिए सहमत हैं, जिसमें भारत में डेटा स्टोरिंग करना शामिल है।
दिसंबर में अधिकारियों ने स्टारलिंक के दो डिवाइस सीज किया था
रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में अधिकारियों द्वारा स्टारलिंक के दो डिवाइस सीज करने के बाद मस्क ने भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट के निष्क्रिया करने की घोषणा की थी। अधिकारियों ने कंपनी के दो डिवाइस जब्त किए थे, जिनमें से एक सशस्त्र संघर्ष क्षेत्र से और दूसरा ड्रग तस्करी के मामले में जब्त किया गया था। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया कि यह स्पष्ट नहीं था कि पीएम मोदी और मस्क के बीच टेस्ला के भारत में एंट्री पर चर्चा होगी या नहीं। हालांकि, बैठक के दौरान भारत से इलेक्ट्रिक वाहनों के कंपोनेन्ट्स की बढ़ती सोर्सिंग पर चर्चा होने की संभावना है।
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा था, ‘यह उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत और जनवरी में शपथ ग्रहण के बाद हमारी पहली बैठक होगी। हालांकि मुझे उनके पहले कार्यकाल में भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के निर्माण में साथ मिलकर काम करने की बहुत अच्छी यादें हैं।
अन्ना हजारे ने संजय राउत पर किया पलटवार, बोले- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…,’ चारों खाने चित हुआ उद्धव ठाकरे का सांसद, जानें क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक