PM Modi celebrate Makar Sankranti: देश भर में आज हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति मनाई जा रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा कि-सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
वहीं पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने मकर संक्रांति मनाई। इसका समारोह का आयोजन दिल्ली में हुई, जिसमें शामिल होने एक्टर पहुंचे थे। पीवी सिंधु भी आयोजन का हिस्सा बनीं।
इस खास कार्यक्रम का आयोजन तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के आवास पर आयोजित किया गया था। सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में कई और जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत कीं। इस सेलिब्रेशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी आयोजन स्थल पर पहुंचते नजर आ रहे हैं। उनके साथ ही चिरंजीवी भी नजर आए हैं। इस कार्यक्रम में चिरंजीवी और पीवी सिंधु के साथ कई केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी शामिल हुए।
चिरंजीवी का पीएम मोदी के साथ मकर संक्रांति बनाने के वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में चिरंजीवी को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने इस इवेंट की शुरुआत दीया जला कर की। गायिका सुनीता ने भी पूजा समारोह हिस्सा लिया। इनॉगरेशन के बाद उन्होंने खास परफॉर्मेंस भी दी और वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन किया। इसके अलाना कई शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां भी हुईं।
दिल्ली में नारायणा गांव के लोगों के साथ मनाई लोहड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मकर संक्रांति के उत्सव के पहले लोहड़ी (Lohri) उत्सव में शामिल हुए। सोमवार की शाम को पीएम मोदी लोहड़ी मनाने दिल्ली के नारायणा गांव पहुंचें। प्रधानमंत्री लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया और वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की। इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि आज शाम मुझे दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक