अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी गांधीनगर स्थित आवास पहुंचे और उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया. उन्होंने मां के पैर धोए और साथ में पूजा भी की. यही नहीं पीएम आज पावागढ़ के काली मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद वडोदरा में एक रैली का आयोजन किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ था. इस अवसर पर गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाएगी. यही नहीं रायसन क्षेत्र में 80 मीटर लंबी सड़क का नाम बदलकर पूज्य हीराबा मार्ग किया जाएगा. इसके अलावा परिवार ने जगन्नाथ मंदिर में भंडारे की भी योजना बनाई है.

पावागढ़ में 500 साल बाद लहराएगा पताका

प्रधानमंत्री मोदी आज पावागढ़ के काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वे मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे. जानकारी के अनुसार, मंदिर में 500 साल बाद ध्वजारोहण किया जाएगा. इस मंदिर से खुद उनकी आस्था जुड़ी हुई है. इस मंदिर में देवी के दर्शनों के लिए भक्तों को रोपवे का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि मंदिर पर्वत पर स्थित है. इसके बाद 250 सीढ़ियां चढ़ने के बाद माता के दर्शन होते हैं.

मातृशक्ति योजना का करेंगे उद्घाटन

पावागढ़ में काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री विरासत वन की यात्रा करेंगे. दोपहर को वडोदरा में पीएम गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे 16 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा आज वे गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास और मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना की भी शुरुआत करेंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें