PM Modi China Visit: पीएम मोदी चीन दौरे पर पहुंच गए हैं। गलवान झड़प के 7 साल बाद चीन दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेड कारपेट पर गैंड वेलकम किया गया। प्रधानमंत्री आज तियानजिन शहर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और शी जिनपिंग (Xi Jinping) द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। 7 साल बाद दोनों नेता एक दूसरे से द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
इस बार चीन में इतिहास की सबसे बड़ी SCO समिट का आयोजन हो रहा है। इसमें 20 से ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं। मोदी और पुतिन के साथ-साथ सेंट्रल एशिया, मिडिल ईस्ट, साउथ एशिया और साउथ-ईस्ट एशिया के नेता भी इस समिट में शामिल होंगे। समिट के बाद पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से मुलाकात करेंगे, जबकि सोमवार को उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति पुतिन से तय है।
दोनों नेताओं की मुलाकात के पहले चीन की प्रतिक्रिया आई है। चीनी राजदूत शू फेइहोंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तियानजिन दौरे का गर्मजोशी से स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में नई ऊर्जा और रफ्तार लाएगी. शू फेइहोंग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का चीन में स्वागत है. हमें पूरा भरोसा है कि यह दौरा चीन-भारत संबंधों को नई दिशा और नया मोमेंटम देगा।
मोदी का चीन दौरा खास क्यों है
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक PM मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और द्विपक्षीय बातचीत को बढ़ावा देने का एक बड़ा मौका साबित हो सकती है। जिनपिंग इस समिट के जरिए दुनिया को यह दिखाने की कोशिश करेंगे वे अमेरिका के लीडरशिप वाले ग्लोबल ऑर्डर का एक विकल्प दे सकते हैं। इसके साथ ही इस समिट से यह मैसेज भी जाएगा कि चीन, रूस, ईरान और अब भारत को अलग-थलग करने की अमेरिकी कोशिशें नाकाम रही हैं।
SCO Summit 2025: जानें पूरा शेड्यूल
रविवार (31 अगस्त 2025)
- दोपहर 12:00 बजे से 12:40 बजे तक चीन के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
- शाम 5:00 बजे से 5:45 बजे तक एक और द्विपक्षीय बैठक निर्धारित है।
- रात 7:00 बजे से 8:30 बजे तक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों और सरकार प्रमुखों के लिए आधिकारिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।
सोमवार (1 सितंबर 2025)
- सुबह 10:00 बजे से 11:40 बजे तक SCO नेताओं की बैठक होगी।
- दोपहर 12:15 से 1:00 बजे तक रूस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक प्रस्तावित है।
- दोपहर 1:40 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
- सभी समय चीन के स्थानीय समयानुसार (IST + 2:30 घंटे) हैं. कार्यक्रम फिलहाल अस्थायी है और इसमें बदलाव संभव है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक