PM Modi Congrats Team India Asia Cup Win: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। 28 सितंबर की रात दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतने पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी अपने खास अंदाज में भारतीय टीम को जीत की बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को जीत की बधाई।

वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा। मैं कामना करती हूं कि टीम इंडिया भविष्य में भी इसी तरह अपना परचम लहराए।

पीएम और राष्ट्रपति के अलावा केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बीजेपी नेता अमित मालवीय समेत कई राजनीतिक दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू एक्स पर भारतीय टीम का इमेज शेयर करते हुए लिखा- पाकिस्तान को हारना ही था और भारत हमेशा चैंपियन रहेगा! बधाई हो भारत

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए इस जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, भारत का विजय तिलक। आज भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ एशिया कप फाइनल नहीं, बल्कि हर भारतीय का दिल जीत लिया। तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के जबरदस्त प्रदर्शन ने इस विजय को ऐतिहासिक बना दिया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई देते कहा कि एकता जीत की बुनियाद होती है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एकता जीत की बुनियाद होती है. एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!’

ऐसे मिली टीम इंडिया को जीत

फाइनल की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 146 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने भी 46 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 20 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। मगर इसके बाद तिलक वर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और नाबाद 69 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। उनके अलावा शिवम दुबे ने 33 रन और संजू सैमसन ने 24 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m