दिल्ली. डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज बुधवार को पद की शपथ ले ली है. इसके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को भी राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इसी बीच पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी समेत अन्य नेताओं ने उन्हें ट्वीट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

महाकाल की शरण में जाएंगे CM मोहन यादव, आशीर्वाद लेने के बाद ही संभालेंगे प्रदेश की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, ”देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव जी और उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा जी एवं राजेंद्र शुक्‍ला जी को हार्दिक बधाई! मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी. इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मोहन यादव जी और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा जी को बधाई देता हूँ. मुझे विश्वास है कि आप सभी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की नयी भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण और विकास के संकल्प को चरितार्थ करने का काम करेगी. साथ ही, पिछले दो दशक से जिस समर्पण से भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है, उसे और गति एवं ऊर्जा मिलेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एमपी के नए सीएम डॉ मोहन यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री और राजेंद्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के अनवरत विकास को तेज गति प्रदान करेगी. ‘विकसित मध्य प्रदेश’ का हमारा संकल्प आपके नेतृत्व में साकार होगा.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के नए सीएम और डिप्टी सीएम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव जी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई! मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्य प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को मध्य प्रदेश राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! आप दोनों का कार्यकाल उत्तम हो, यही कामना है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus