नई दिल्ली। पाकिस्तान में सोमवार को पीएमएल-एन की अगुवाई में गठबंधन सरकार ने सत्ता संभाल ही है. प्रधानमंत्री के तौर पर शहबाज शरीफ ने एक बार फिर पद संभाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पद ग्रहण करने पर एक्स पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, “शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई.” इसे भी पढ़ें : ED ACTION : प्रवर्तन निदेशालय ने डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की 15 अचल संपत्तियों को किया सीज

गौरतलब है कि शहबाज शरीफ ने दूसरी बार ऐसे समय में पाकिस्तान की बागडोर संभाली है, जब देश आर्थिक बदहाली का सामना कर रहा है. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन ‘ऐवान-ए-सद्र’ में आयोजित एक समारोह में 72 वर्षीय शहबाज को पद की शपथ दिलाई.

इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर से 1100 श्रद्धालु रवाना हुए अयोध्या धाम, जय श्री राम के जयकारे से गूंजा रेलवे स्टेशन

बता दें कि फरवरी माह में हुए आम चुनाव के बाद पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने गठबंधन बना लिया. पहले पहल पार्टी के मुखिया नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद संभालने की चर्चा थी, लेकिन उनकी बेटी मरियम के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बनने के साथ उनके भाई शहबाज शरीफ का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए बढ़ाया गया. पीपीपी सहित अन्य दलों वाले गठबंधन को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़ें : Breaking News: GST की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन में मारा छापा, जांच जारी… क्या श्री राधास्वामी कारगो की होगी जांच ?

वहीं दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले. उमर को जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) का समर्थन हासिल था. नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार एयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा करते हुए शहबाज को पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.