नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज इतिहास रच दिया है. चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. आस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन में 33 साल से नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने गाबा के मैदान में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म कर दिया है.

इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी है. ट्वीट कर कहा कि हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. उनकी उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून पूरे दिखाई दे रहा था. जीत के लिए उनका दृढ़ इरादा, धैर्य और दृढ़ संकल्प था. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऐतिहासिक श्रृंखला जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को सलाम. संपूर्ण राष्ट्र को आपकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व है. अच्छा खेला टीम इंडिया!

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट मैच श्रृंखला में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ये जीत भारतीय खिलाड़ियों के हौसले और हिम्मत की है! देश को आप पर गर्व है.

पांच करोड़ बोनस देने ऐलान

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने टीम इंडिया की शानदार जीत पर 5 करोड़ रुपए बोनस देने का ऐलान किया. ट्वीट कर लिखा कि अभी एक उल्लेखनीय जीत मिली है. जो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए और इस तरह से एक टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए याद किया जाएगा. बीसीसीआई ने टीम के लिए 5 करोड़ का बोनस देने की घोषणा की है. इस जीत का मूल्य है जो किसी भी संख्या से परे है. दौरे मे हर सदस्य ने अच्छा किया.