उत्तर प्रदेश. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद विधान परिषद सीटों पर MLC चुनाव हो रहे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 4 बजे तक चली. चुनाव का रिजल्ट 12 अप्रैल को घोषित होगा. स्थानीय निकाय के सदस्य इसमें वोट देते हैं, जिसमें वार्ड मेंबर से लेकर स्थानीय सांसद भी वोटर होते हैं. इसी क्रम में वाराणसी में भी आज मतदान हुए.

पीएम मोदी भी चुनाव में मतदाता हैं, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी वे MLC चुनाव में अपने मत का उपयोग नहीं कर पाए. निर्वाचन मतदाता सूची के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष 90 के मतदान बूथ पर दर्ज था, लेकिन पीएम मोदी पिछली बार की तरह इस बार भी वोट देने नहीं आ सके.

अब पीडीएस के तहत मिलेगा पोषणयुक्त चावल, मोदी कैबिनेट का फैसला, जानिए कितना होगा सालाना खर्च?

पोस्टल सुविधा ना होने के कारण नहीं दे पाए वोट

नियमों की मानें तो विधान परिषद सदस्यों के चुनाव में पोस्टल बैलट मतदान का इस्तेमाल नहीं होता है. इस वजह से इस बार भी वोट नहीं दे पाए. इसी तरह से चंदौली के सांसद महेंद्र नाथ पांडेय भी क्षेत्र से बाहर होने के कारण अपने पत का उपयोग नहीं कर पाए.

पिछली बार नहीं था बीजेपी का प्रत्याशी

बीजेपी ने पिछले चुनावों में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था, लेकिन इस बार सुदामा पटेल ने पर्चा भरा. पिछले विधान परिषद चुनाव में जेल में बंद बृजेश सिंह चुनाव जीतकर विधान परिषद के सदस्य बने थे. इस बार उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से उमेश यादव प्रत्याशी हैं. इस सीट पर इन तीन लोगों के बीच मुकाबला है. लेकिन बड़ी बात ये है कि बीजेपी प्रत्याशी को इस बार अपने ही सांसद का मत नहीं मिला.