PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहारवासियों को 7217 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे दी है. पीएम मोदी ने सड़क और रेल के विकास और इससे जुड़े कई चीजों का तोहफा दिया. पीएम पोदी ने कहा कि आज बिहार में रोड, रेल का खूब विकास हो रहा है.

‘इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई’

पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में लोगों को प्रमाण किया. उन्होंने कहा कि राधामोहन सिंह मुझे हमेशा चंपारण आने का मौका देते रहते हैं. यह धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई. अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी. आज मैं विकास परियोजनाओं की बधाई देता हूं. वहीं, जनसभा में एक युवक ने पीएम के लिए राम मंदिर की कलाकृति लेकर आया था. पीएम ने मंच से युवक से पूछा आपने ही बनाया है? इसके बाद उन्होंने एसपीजी के जवानों को उस कलाकृति को लेने के लिए कहा. पीएम ने युवक की तारीफ की.

‘पूरब के राज्य आगे बढ़ रहे हैं’

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे दुनिया में पूरब के देश आगे बढ़ रहे हैं, वैसे ही भारत में पूरब के राज्य आगे बढ़ रहे हैं. मैं स्पष्ट कहना चाहूंगा कि एक दिन मुंबई की तरह मोतिहारी, पुणे की तरह पटना, गुरुग्राम की तरह गयाजी के लोग बढ़े और विकास करे. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है. मैं आपको एक आंकड़ा देता हूं कि जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी तो 10 साल में दो लाख करोड़ रुपये ही बिहार को मिले. यानी यह लोग 10 साल में नीतीश कुमार और बिहारवासियों से बदला ले रहे थे. 

‘कुव्यवस्था को समाप्त कर दिया’

जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने बदला लेने वाली उस कुव्यवस्था को समाप्त कर दिया. कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुणा पैसा एनडीए सरकार ने बिहार को दिया. यह पैसा विकास परियोजनाओं के लिए काम आ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि साथियों यहां के युवाओं के यह जानना जरूरी है कि बिहार किस तरह से अंधकार में डूबा हुआ था? 

ये भी पढ़े- PM Modi Visit Bihar: मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम नीतीश ने कहीं यह बातें…