नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में तीन बार सत्ता में रहने के बाद बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है, जिसकी सीट में वृद्धि हुई है. उन्होंने देश की महान जनता का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया. धन्यवाद इसलिए नहीं कि उन्होंने चुनावों में भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी है, इसके तो वो हकदार हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश बीजेपी-एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है कि उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी-एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है. कभी हम दो सीटों पर थे और दो कमरों से पार्टी चलती थी आज देश के हर कोने में हम हैं. आज बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है, जिसमें पीड़ित, गरीब, शोषित, वंचित अपना भविष्य देखते हैं. आज बीजेपी एकमात्र पार्टी है जो समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के जरूरतों को समझती है.

मोदी ने कहा कि बिहार में तीन बार सत्ता में रहने के बाद बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जिसकी सीट में वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में सच जीता, बिहार में विकास जीता है. पीएम मोदी ने कहा था कि बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का एनडीए को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा.

प्रधानमंत्री ने कहा बिहार के पास साइलेंट वोटर का एक ऐसा वर्ग है, जो उसे बार-बार वोट दे रहा है. ये साइलेंट वोटर देश की महिला शक्ति है. मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है. आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी. हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता, नीतीश के नेतृत्व में एनडीए के कार्यकर्ता, हर बिहारवासी के साथ, इस संकल्प को सिद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाओं को लेकर कहा कि जो लोग हमें सीधे चुनौती नहीं दे पा रहे हैं वो हमारे कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा रहे हैं, उनकी हत्या कर रहे हैं. लेकिन लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं है, कार्यकर्ताओं को मारना ठीक नहीं है, मौत का खेल खेलकर कोई मत नहीं पा सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे इरादों, प्रयासों पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. जनता के सपनों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रहने देंगे.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 243 सीटों में से 125 सीट हासिल की है. जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं. अकेले बीजेपी की 74 और जेडीयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं. वहीं विपक्षी महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई एमएल को 12 और सीपीआई और सीपीएम को दो-दो सीटों पर जीत मिली.