वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 19 हजार करोड़ की सौगात के साथ ही एक और वंदेभारत ट्रेन का तोहफा दिया. वाराणसी से ही देश की पहली वंदेभारत ट्रेन पीएम मोदी ने शुरू की थी. पीएम मोदी ने नवनिर्मित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ही दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लंबी दूरी की मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई.

मऊ-दोहरीघाट ट्रेन के साथ ही यह लाइन शुरू होने से बड़हलगंज, हाटा, आदि क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होने वाला है. इससे पहले पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद महामंदिर धाम का भी लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपूरी में की. कहा कि बाबा शिव के पावन धरती पर आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा. इ सर्दी के बनारस में का कहल जाला. जिया रजा बनारस.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया लोकार्पण, कहा- हर बार की तरह इस बार का भी काशी प्रवास सुखद

पीएम मोदी ने कहा कि आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव बढ़ता जा रहा है. यहां पर्यटन का भी लगातार विस्तार हो रहा है. पर्यटन से रोजगार के हजारों अवसर बन रहे हैं. काशी विश्वनाथ का भव्य स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक 13 करोड़ लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी समेत पूरा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांव, हजारों शहरों तक पहुंच चुकी है. करोड़ों लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है उसे लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कह रहे हैं. जो लोग वंचित थे, उन्हें ये विश्वास है कि एक दिन उन्हें भी नीतियों का लाभ मिलेगा. लोगों के विश्वास से देश का विश्वास भी बढ़ा है कि 2047 तक भारत जरूर आगे बढ़ेगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक