नई दिल्ली। 9वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के शियामने में हैं. उन्होंने समिट में बोलते हुए कहा कि वैश्विक शांति बेहद जरूरी है और इसे पाने के लिए सभी देशों में आपसी सहयोग होना जरूरी है. भारत ने समिट में सुरक्षा और आतंकवाद का मुद्दा उठाया.
कालेधन के खिलाफ जंग की बात
पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में कहा कि उन्होंने देश में कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ी है. उन्होंने कहा कि भारत में स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा, स्मार्ट सिटी को लेकर काफी काम हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिक्स बैंक ने भी डेवलपमेंट के लिए कर्ज देना शुरू कर दिया है. मोदी ने देश के 80 करोड़ युवाओं को उनकी ताकत बताया.
वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी वैश्विक साझेदारी की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी मुद्दे इस वक्त सभी देशों के सामने हैं, वो बिना एक-दूसरे को सहयोग दिए हुए नहीं निपट सकते. चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स देशों के बीच बिजनेस ऑपरेशन और विकास को बढ़ावा देने के लिए 4 मिलियन यूएस डॉलर की मदद देने का भी ऐलान किया. जिनपिंग ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया के हालात को देखते हुए ब्रिक्स देशों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है.