टोक्यो। जापान में आयोजित चार देशों के क्वाड सम्मेलन में शामिल होने टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट में भारतीय समुदाय के लोगों के अलावा जापानियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान ‘जो 370 हटाए हैं, वो टोक्यो आए हैं’, ‘भारत मां का शेर आया’ जैसे नारों से प्रधानमंत्री का लोगों ने स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान करीब 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे, साथ ही साथ कई बड़ी मुलाकातें भी करने वाले हैं. नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के अलावा जापान के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. यूक्रेन और रूस युद्ध के बीच पीएम मोदी का ये दौरान काफी अहम माना जा रहा है.

टोक्यो में लैंड करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि टोक्यो पहुंच गया हूं. इस दौरे पर क्वाड समिट समेत तमाम कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा, क्वाड नेताओं से मुलाकात करूंगा. जापानी उद्योगपतियों के साथ साथ भारतीय प्रवासियों के साथ बात करूंगा. पीएम मोदी ने रविवार को दौरे पर रवाना होने से पहले ट्वीट किया, क्वाड समिट के दौरान नेताओं को एक बार फिर आपसी हित के विभिन्न पहलुओं और मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा. 

पीएम मोदी ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से हमारे संवाद को आगे जारी बनाए रखने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कहा कि क्वाड नेताओं के साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों और परस्पर हित के वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.