वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच ह्वाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक हुई. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. वहीं जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि अमेरिका-भारत कई तरह की चुनौतियों का समाधान करने में मददगार हो सकते हैं. जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रह हैं.
भारत -अमेरिका के बीच और मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं : मोदी
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. 2014 में अपसे चर्चा करने का अवसर मिला और आपने भारत-अमेरिका संबंधों के लिए अपना दृष्टिकोण रखा था जो प्रेरक था. आज राष्ट्रपति के रूप में अपने विजन को आगे बढ़ाने के लिए पहल कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने बाइडेन से कहा कि भारत और अमेरिका के बीच और मजबूत दोस्ती के बीज बोए गए हैं. इस दशक को आकार देने में आपका नेतृत्व निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों में मैं ट्रांसफॉर्मेटरी देख रहा हूं तब मैं देख रहा हूं कि लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों के लिए हम समर्पित हैं, वो ट्रेडिशन, उसका महत्व और बढ़ेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि आज का द्विपक्षीय सम्मेलन महत्वपूर्ण है, हम इस सदी की तीसरी दशक के प्रांरभ में बैठक कर रहे हैं. व्यापार के क्षेत्र में बहुत कुछ करना है. आने वाले दशक में भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार एक महत्वपूर्ण कारक होगा.
मोदी ने कहा कि आपने पदभार संभालने का बाद कोविड हो, जलवायु परिवर्तन हो या क्वाड हो, हर क्षेत्र में एक यूनिक पहल की है जो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा प्रभाव पैदा करेगा. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज की हमारी बातचीत में भी इन सभी मुद्दों पर हम विस्तार से विचार विमर्श कर सकते हैं. हम कैसे साथ चल सकते हैं, दुनिया के लिए भी हम क्या अच्छा कर सकते हैं, इसपर हम आज सार्थक चर्चा करें.
भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत : बाइडेन
बाइडेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच संबंध मजबूत, करीबी और घनिष्ठ होना तय है. बाइडेन ने कहा मुझे भरोसा है कि अमेरिका-भारत कई तरह की चुनौतियों का समाधान करने में मददगार हो सकते हैं. जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत-अमेरिका संबंधों में एक नया अध्याय देख रहे हैं. चालीस लाख भारतीय-अमेरिकी प्रतिदिन अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं. पीएम मोदी के ह्वाइट हाउस आने से खुश हूं. बाइडेन ने कहा कि मोदी और मैं इस बारे में बातचीत करने जा रहे हैं कि हम कोविड-19 से निपटने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए क्या कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने ह्वाइट हाउस के विजिटर बुक में हस्ताक्षर किये
बाइडेन से बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्वाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किया.
जो बाइडेन ने बैठक से ठीक पहले ट्वीट किया कि आज मैं ह्वाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लूंगा. हम दोनों देशों के बीच संबंधों को मज़बूत करने, स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक और कोरोना से लेकर जलवायु परिवर्तन तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.