PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Election-2024) अपने आखिरी चरण पर है। 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के साथ ही चुनाव संपन्न हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली है। इंटरव्यू में पीएम मोदी (PM Modi) ने चुनाव प्रचार के दौरान निजी हमलों से जुड़े सवालों का जवाब अपने चिर-परिचित अंदाज में दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 24 साल से गालियां खा-खा कर मैं गाली प्रूफ बन गया हूं। संसद में हमारे एक साथी ने 101 गालियां गिनाई थी। विपक्ष मानता हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है।

दिल्ली से वाराणसी जा रही Indigo flight को बम से उड़ाने की धमकी, जानकारी मिलते ही खिड़की से कूदने लगे यात्री, देखें VIDEO

पीएम ने कहा कि किसी ने मुझे मौत का सौदागर कहा, तो किसी ने गंदी नाली का कीड़ा कहा। मैं 24 सालों से ऐसे दुर्व्यवहार सहने के बाद गाली प्रूफ बन गया हूं।

ना यूपी में और न बिहार में… नॉन स्टॉप झूठ बोलते हैं, बिना झिझक के… लंच के टेबल पर राहुल-तेजस्वी और मीसा की गपशप का देखें VIDEO

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में हमारे एक साथी ने हिसाब लगाया था, 101 गालियां  गिनाई थी, तो चाहे चुनाव हो या न हो, ये लोग (विपक्ष) मानते हैं कि गालियां देने का हक उनका ही है। वे इतने हताश-निराश हो गए हैं कि गालियां देना उनका स्वभाव बन गया है।

Patna Law College में छात्र नेता की पीट-पीटकर हत्या: पटना यूनिवर्सिटी में आज सभी एग्जाम कैंसिल, मर्डर में शामिल 4 लोगों की हुई पहचान

इस बार पूरे हिंदुस्तान में हमारा बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट पश्चिम बंगाल होगा

वहीं पश्चिम बंगाल में BJP और टीएमसी के बीच चले घमासान के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में TMC  अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम 3 पर थे और बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार पूरे हिंदुस्तान में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट कोई होगा तो पश्चिम बंगाल होने वाला है। भाजपा को सर्वाधिक सफलता पश्चिम बंगाल में मिल रही है।

यही ED 4 जून के बाद जब नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेगी तो… पटना की धरती से Rahul Gandhi का PM मोदी पर वार

HC के फैसले को लेकर दीदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने मुसलमानों के लिए OBC कोटा पर कलकत्ता HC के आदेश और उसके बाद HC के आदेश पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर कहा, जब (कलकत्ता) हाई कोर्ट का फैसला आया तो साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H