भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली शिलान्यास किया। इस योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशन समेत एमपी के 34 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) विदिशा (Vidisha) स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
पीएम मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना को लॉन्च किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे और उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। उन्होंने कहा कि भारत विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है, देश अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा, प्ररेणा, संकल्प है।
सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी को देश और प्रदेश में विश्वस्तरीय अधोसंरचना विकसित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार मध्यप्रदेश में विकास और समाज के सभी वर्गो के कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। आज देश और प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में गौरवशाली, प्रगतिशाली, समृद्धशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि PM Modi विश्व स्तर के अनेक कार्यक्रमों का नेतृत्व कर रहे हैं और दुनिया मोदी जी और भारत का लोहा मान रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आज प्रदेश के 34 स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास प्रदेश को समृद्ध और अधोसंरचनात्मक नया स्वरूप देगा। विदिशा के स्टेशन का 28 करोड़ रुपये से कायाकल्प होगा।
सीएम ने कहा- पीएम ने मध्यप्रदेश के रेल बजट को 21 गुना बढ़ाया
CM चौहान ने आगे कहा कि सरकार और सरकार में फर्क होता है। वर्ष 2014 में जहा मध्यप्रदेश के लिए रेल का बजट मात्र 632 करोड़ होता था, उसे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगभग 21 गुना यानी 13 हजार 607 करोड़ रुपये किया गया है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का सड़क, हवाई और रेल यातायात बेहतर हुआ है। विदिशा में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, अधोसंरचना के ऐतिहासिक कार्य हुए है। मुख्यमंत्री ने आमजनों को आश्वस्त किया कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास, निर्माण और समाज कल्याण के कार्यों से प्रदेश को विकसित बनाएगी। उन्होंने विकसित मध्यप्रदेश के लिए आमजनों से सहभागिता की अपील की।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भोपाल के संत हिरदा राम नगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आम-जन को रेलवे के कायाकल्प की छप्पर फाड़ सौगात दी है। यह पहला प्रसंग है, जिसमें 25 हजार करोड़ रुपये के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्यों का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास किये जाने के लिए प्रदेश की जनता के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
राज्यपाल बोले- सरकार ने एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णयों से बड़े बदलाव किए
राज्यपाल ने कहा कि इस योजना के तहत समस्त कार्य उच्च गुणवत्ता और निश्चित समय सीमा में पूरे किए जाये। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णयों से बड़े बदलाव किए है। देश की विकास यात्रा को नई गति और दिशा दी है।
लाखों को मिला स्वरोजगार- गवर्नर
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सहित देश के 11 राज्यों में रेलवे ट्रेक का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हो गया है, 6 हजार रेलवे स्टेशन वाई-फाई हैं। वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना से देश में कारीगरों के कपड़े, कलाकृतियों, पेंटिंग्स, बर्तन इत्यादि के 600 से अधिक आउटलेट रेलवे स्टेशन पर खोल कर, लाखों लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।
नरसिंहपुर के तीन स्टेशनों का पुनर्विकास
नरसिंहपुर में तीन रेल्वे स्टेशनों के पुनर्विकास के शिलान्यास के कार्यक्रम की आधार शिला रखी गई। इसी तारतम्य में करेली रेलवे स्टेशन में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और स्थानीय सांसद राव उदयप्रताप सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। नरसिहपुर जिले की तीन रेल्वे स्टेशनों में श्रीधाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 21.5 करोड़ रुपए, करेली रेलवे स्टेशन का 20 करोड़ रुपए और गाडरवारा रेलवे स्टेशन का 23 करोड़ रुपए की लागत से होगा।
बैतूल के पांच रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
मध्यप्रदेश के कुल 34 रेलवे स्टेशन में सर्वाधिक पांच रेलवे स्टेशन बैतूल संसदीय क्षेत्र से शामिल हुए हैं। बैतूल संसदीय क्षेत्र से बैतूल ,मुलताई, आमला, घोड़ाडोंगरी और हरदा जिले का रेलवे स्टेशन योजना में शामिल है। जहां 100 करोड़ की लागत से स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। PM मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस योजना का वर्चुअली शिलान्यास कर संबोधित किया। बैतूल रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने पीएम मोदी का संबोधन देखा सुना।
MP के इन 34 रेलवे स्टेशन का होगा री-डेवलपमेंट
प्रदेश के खजुराहो, आमला, कटनी, इटारसी, देवास, गाडरवारा, गुना, जुन्नारदेव, दमोह, बैतूल, डबरा, मुड़वारा, शामगढ़, श्रीधाम, मैहर, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, नेपानगर, कटनी साउथ रेलवे स्टेशन, ब्यावरा, शिवपुरी, करेली, रुठियाई, बानापुरा, सिहोरा रोड, घोड़ाडोंगरी, विक्रमगढ़ आलोट, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, मुलताई, रीवा, सागर और पांढुर्ना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक