घोघा, भावनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां भावनगर के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपए की ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ फेरी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया.

आपको बता दें कि ये नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. ‘रो-रो फेरी सर्विस’ के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने कहा कि इससे घोघा और दाहेज के बीच की 360 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 31 किलोमीटर की रह जाएगी. उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों को बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा कि फेरी सेवा भारत में अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि साढ़े 6 करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हुआ और फेरी सर्विस से जिंदगी आसान होगी. मोदी ने कहा कि घोघा की धरती से पूरे हिंदुस्तान को तोहफा मिला है. उन्होंने पुरानी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पुरानी सरकार ने फेरी सर्विस में रुचि नहीं दिखाई थी. उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद इस योजना को शुरू किया.

बता दें कि फेरी सर्विस का एकसाथ 500 लोग लाभ ले सकते हैं. अब घोघा से दहेज का सफर 8 घंटे से 1 घंटे में सिमट गया है. मोदी ने कहा कि घोघा और भावनगर के पुराने दिनों को वापस लाना है. फेरी सर्विस के लिए प्रति व्यक्ति 600 रुपए का किराया लगेगा, जो बस के रेट से कम है.

 

रो-रो फेरी सर्विस में जो बोट रहेगी, उसमें 100 बड़े वाहनों की ढुलाई और करीब 500 लोगों की यात्रा एक साथ होगी, लेकिन फिलहाल इस प्रोजेक्ट का एक ही फेज पूरा हुआ है. जिसमें केवल पैसेंजर्स के लिए सुविधा शुरू होगी. इस प्रोजेक्ट का दूसरा चरण जनवरी 2018 में शुरू होने की संभावना है.

ये फेरी सर्विस सौराष्ट्र से दक्षिण गुजरात को सीधे समंदर मार्ग से जोड़ देगी. इस मार्ग में व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए एक बड़ी सौगात है. उन्हें इससे काफी फायदा होगा. उनका खर्च और समय दोनों बचेगा.

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री भावनगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन लिमिटेड के सर्वोत्तम कैटल फीड प्लांट का भी उद्घाटन किया.