भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना होंगे। भोपाल एयरपोर्ट स्थित एयर कार्गो टर्मिनल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने जन प्रतिनिधियों समेत मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी आत्मीय विदाई दी।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय भोपाल दौरे पर आए थे। जहां उन्होंने रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को प्रत्यक्ष तौर पर और तीन ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले पीएम मोदी ने भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर रेल में सफर कर रहे विद्यार्थियों (Students) से बातचीत की।

दल से पहले देश: PM Modi ने ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ पर किया कड़ा प्रहार, भोपाल में बोले- कुछ लोग दल का भला करना चाहते हैं, हमारा रास्ता संतुष्टीकरण

इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी:-

  • भोपाल इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
  • धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गोवा(मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस

इसके बाद पीएम मोदी ने लाल परेड मैदान में मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने देशभर के 10 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत का मंत्र दिया। इस कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से सवाल पूछे। प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं के सावलों के जवाब दिए। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला हैं।

MP को 2 और वंदे भारत की सौगात: पीएम मोदी ने भोपाल में 5 ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, छात्रों से की मुलाकात

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को भोपाल के बाद शहडोल भी जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। वहीं भोपाल में होने वाला रोड शो को भी रद्द कर दिया गया था, लेकिन पीएम मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश आने वाले है। शहडोल में निरस्त हुआ कार्यक्रम अब 1 जुलाई को होना तय किया गया है।

PM मोदी के शहडोल दौरे की तारीख तय: 1 जुलाई को आएंगे पीएम, CM शिवराज ने दी जानकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus