नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आए धन्यवाद प्रस्ताव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं. इस दौर उन्होंने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. विपक्ष और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए परिवारवाद बड़ा खतरा है. राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे. मैंने हमेशा कहा है कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है.

प्रधानमंत्री ने संसद में कहा कि, आज देश में जिस रफ्तार के साथ काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती. हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए, इसमें से 80 लाख पक्के मकान शहरी गरीबों के लिए बने. अगर कांग्रेस की रफ्तार से काम हुआ होता तो इतना काम होने में 100 साल लगते, 100 पीढ़ियां बीत जातीं.

पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में यूपीए के गड्ढे भरे गए. दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी गई. तीसरा कार्यकाल भी अब महज सौ-सवा सौ दिन दूर है. हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. उन्होंने यह भी कहा कि, 2014 में जब अंतरिम बजट पेश किया गया था, तब वित्त मंत्री ने कहा था कि जीडीपी के मामले में भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और यह गर्व की बात थी. उन्होंने आगे कहा था कि भारत अगले तीन दशकों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा. इसका मतलब है कि उन्हें उम्मीद थी कि भारत 2044 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. यह उनकी दृष्टि थी. हम इतना समय नहीं लगने देंगे. मेरे अगले कार्यकाल में ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.