मनोज उपाध्याय, मुरैना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डेढ़ माह में छठवीं बार एमपी चुनावी दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी (PM Modi in Morena) मुरैना में वीआईपी (VIP) रोड स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. मुरैना सहित ग्वालियर, भिंड, दतिया और श्योपुर जिले के हजारों लोग सभा में मौजूद हैं. 5 महीने 18 दिन बाद पीएम मोदी (PM Modi Morena Visit) फिर मुरैना पहुंचे. जहां वे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. मंच पर उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे.

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के इस जनसभा में हजारों कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. मध्य प्रदेश बीजेपी के उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं पहुंची. इस लिए हजारों कुर्सियां खाली पड़ी रही. इसका वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा और सुना जा सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, लेकिन पीछे की हजारों कुर्सियां खाली पड़ी हुई नजर आ रही हैं.

5 जिलों से आई जनता फिर भी कुर्सियां रही खाली

25 अप्रैल को मुरैना के एसएएफ ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक विशाल जनसभा हुई. बताया जा रहा है कि चार दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए शहर में तैयारी चल रही थी. सुबह 11:30 मुरैना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित किए. प्रधानमंत्री मोदी की सभा में भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर यानि की पांच जिलों से लोगों को बसों में भरकर लाया गया, बावजूद इसके हजारों कुर्सियां सभा में खाली रह गई.

गौरतलब है कि 5 महीने 18 दिन बाद पीएम मोदी (PM Modi Morena Visit) फिर मुरैना पहुंचे. PM मोदी पहले ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर एयरफोर्ट पहुंचे. जहां PM वायु सेना के हेलीकॉप्टर से मुरैना के लिए रवाना हुए. इस मौके पर एयरफोर्स स्टेशन पर महाराष्ट्र के सह प्रभारी और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उनकी अगवानी की.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H