आशुतोष तिवारी,रीवा/राकेश चुतर्वेदी भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 24 अप्रैल को रीवा आएंगे। अप्रैल माह में पीएम मोदी का मध्यप्रदेश का यह दूसरा दौरा है। पीएम रीवा (Rewa) से पंचायतीराज दिवस पर देशभर की ग्रामसभाओं और संस्थाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही चार लाख से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश भी कराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 11:30  बजे रीवा पहुंचेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे SAF ग्राउंड और आस पास के इलाको को रेड जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा शहर भर में धारा 144 भी लागू की गई। पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है। आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर भी रखी जा रही है। जगह जगह CCTV कैमरों को लगाया गया है इसके अलावा शहर में ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही है।

समूचे विंध्य में हाई अलर्ट, अतीक की हत्या के चलते अलर्ट मोड पर प्रशासन

रीवा में पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गए है। रीवा आने वाले सभी रास्ते को पुलिस ने सील कर दिया है। वहीं हेलीपैड रेड जोन नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। कार्यक्रम स्थल से लगे 2500 परिवारों का सत्यापन किया गया है। दरअसल रीवा प्रयागराज से लगा हुआ है। इसलिए अतीक अहमद की हत्या के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है।  

सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे पीएमः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान पहुंचेंगे। पीएम सबसे पहले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का सुबह 11.35 बजे अवलोकन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का सुबह 11.50 बजे समारोह के मुख्य मंच पर आगमन होगा। समारोह में सुबह 11.50 बजे धरती कहे पुकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद समारोह में केंद्रीय, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का उद्बोधन होगा। समारोह में दोपहर 12.05 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा। इसके बाद समारोह में दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास बेवसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ करेंगे।

दोपहर 12.32 पर होगा प्रधानमंत्री का संबोधनः

समारोह में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे तथा चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से ही रीवा इतवारी ट्रेन को हरी झण्डी दिखाएगे तथा रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देश के एक करोड़ 25 लाख व्यक्ति को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। समारोह में दोपहर 12.32 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन होगा। 

धर्मांतरण का आरोप: महिला वकील के घर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, भगवान के ऊपर लगे यीशु के फाड़ दिए पोस्टर

पीएम मोदी 7853 करोड़ 64 लाख से अधिक की लागत के जल जीवन मिशन के अंर्तगत नलजल योजना के चार समूहों का शिलान्यास करेंगे और देश भर के 1 करोड़ 25 लाख हितग्राहियों को पट्टा वितरण करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत मध्यप्रदेश के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुलीय माध्यम से पीएम आवास में ग्रह प्रवेश कराएंगे। रीवा से इतवारी के लिए प्रतिदिन चलाई जाने ट्रेन को वर्चूलीय हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अन्य निर्माणकार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा।

शहर भर में 12 चेक प्वाइंट और 4 टैंपरेरी चेक प्वाइंट बनाए गए है. पुलिस की टीम CCTV कैमरों के अलावा ड्रोन कमरे से भी शहर की निगरानी करने में जुटी हुई है. पुलिस की टीम डॉग स्क्वायड की मदद से कार्यक्रम स्थल के चप्पे चप्पे पर नज़र रख रही है। पीएम मोदी के रीवा आने से पहले ही SPG के कुछ जवान रीवा पहुच चुके है। SAF मैदान में अयोजित कार्यक्रम में पीएम की सुरक्षा के लिए पहला घेरा SPG का होगा। दूसरे घेरे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी होंगे इसके अलावा 3500 पुलिस जवानो का बल बाहर से बुलाया गया है जिन्हे कार्यक्रम के लिए तैनात किया जाएगा।

बीजेपी विधायक ने दिग्विजय सिंह को बताया मिस्टर बंटाधार: कहा- कांग्रेस के लिए नहीं भाजपा के लिए कर रहे हैं काम

मोदी के काफिले के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था है। गेस्ट और VIP गेस्ट के लिए अलग, बसे दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों के लिए अलग-अलग 25 जगहों में पार्किंग बनाई गई है। इस कार्यक्रम में लगभग 5 हजार से अधिक वाहनों के आने का अनुमान है। जिनमे 3 हजार बसें और 2 हजार के आसपास चार पहिया वाहन होंगे। वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम में करीब 2 से 3 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

रीवा के एस.ए.एफ. ग्राउंड में अयोजित राष्ट्रीय पंचायतीराज सम्मेलन पी.एम. मोदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शमिल होंगे पी.एम. मोदी के अलावा केंद्र सरकार के पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा सतना एवं शहडोल संभाग से सांसद तथा कई भाजपा विधायक के अलावा अन्य भाजपा नेता कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे होंगे कई बड़े अधिकारी

• SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप)
• रीवा संभाग के IG केपी व्यंकटेश्वर
• संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी
• रीवा DIG के अलावा दो अन्य DIG
• 8 पुलिस अधीक्षक
• CISF जवानो की टुकड़ी
• STF की टीम
• 20 उप पुलिस अधीक्षक
• 57 DYSP
• 3500 पुलिस जवान
• 1000 से अधिक प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी
• मेडिकल टीम 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus