राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जहां वे सागर जिले के बीना रिफाइनरी प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। अलग-अलग स्थान पर एक लाख करोड़ का निवेश होगा। इससे 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 4 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी सुबह वायुसेना के विमान से 10 बजे भोपाल पहुचेंगे। 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से उड़ान भर 11.10 बजे बीना सभा स्थल पहुंचेंगे। दोपहर 12.30 बजे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे। 1:30 बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 2:45 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।

PM मोदी का एमपी दौरा: बीना में पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का करेंगे भूमि-पूजन, ट्वीट कर लिखा- MP-CG के मेरे परिवारजनों के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण

मध्य प्रदेश में मौसम खराब

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। पीएम मोदी के दौरे से पहले अगर मौसम खराब रहा था तो शिलान्यास के लिए प्लान बी तैयार किया गया है। मौसम खराब हुआ तो पीएम मोदी भोपाल से वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री राज भवन से लोकार्पण करेंगे। राजभवन में इसकी तैयारी तेज हो गई है।

सीएम का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सागर और बुधनी विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे भैरूंदा जनपद के ग्राम पचौर और निमोटा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोनों पंचायतों को 26 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण व विकास कार्यों को सौगात देंगे। सीएम शिवराज दोपहर 1:30 बजे निमोटा पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 3:00 बजे निमोटा से प्रस्थान कर दोपहर 3:15 बजे पाचौर पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद सीएम शाम 6:15 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

BIG BREAKING: MP में 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, सरकार ने जारी किए नियम, जानें कौन कौन होगा पात्र 

आज साहित्यकार होंगे सम्मानित

आज साहित्यकार राष्ट्रीय हिन्दी भाषा सम्मान से सम्मानित होंगे। शाम 7 बजे रविंद्र भवन में अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन होगा। जिसमें लोकप्रिय कवि शैलेष लोढ़ा रचना पाठ करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus