नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यूएई जा रहे हैं. 2015 के बाद से यह यूएई की उनकी सातवीं और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा कई मायनों में विशिष्ट है. प्रधानमंत्री मोदी अबू धाबी में हिंदू मंदिर- बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यूएई में रहने वाले भारतीय समुदाय को ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम के जरिए संबोधित करेंगे. इसे भी पढ़ें : CG में THE BURNING BUS : टायर से निकली चिंगारी, देखते ही देखते धू-धूकर जल गई बस, सवार थे 70 यात्री, देखिए VIDEO

संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के बावजूद जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में होने वाले ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. 2,500 से अधिक लोगों ने भारी बारिश के बावजूद फुल ग्राउंड रिहर्सल की. आयोजन में सहयोग करने वाले वॉलेंटियर्स ने ब्रीफिंग में भी भाग लिया.

‘अहलान मोदी’ के लिए तैयार जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम.

पीएम की अगवानी की तैयारियों में लगी टीम से जुड़ीं शीर्ष अधिकारी निशि सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद उत्साह में कोई कमी नहीं है. सांस्कृतिक कार्यक्रम की फुल-ग्राउंड रिहर्सल हुई. मौसम से जुड़ी चुनौतियां भव्य उत्सव और प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी और गर्मजोशी से स्वागत में बाधा नहीं बनेंगी.

इसे भी पढ़ें : अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रायपुर से निकलेगी ट्रेन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिखाएंगे हरी झंडी

उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह है. आयोजकों को पिछले सप्ताह पंजीकरण बंद करना पड़ा. स्टेडियम में आने के लिए आवेदकों की संख्या 65,000 से अधिक हो चुकी है. 13 फरवरी को ‘अहलान मोदी’ में कितने लोगों की उपस्थिति होगी, इसका फैसला स्टेडियम की बैठने की क्षमता और यूएई के संबंधित अधिकारियों के निर्देशों के मुताबिक लिया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक