रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतीसगढ के थानों को ऑनलाइन करने के काम की तारीफ की. दरअसल, प्रधानमंत्री बुधवार को राज्यों के चीफ सिकरेट्रीज से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद के दौरान छत्तीसगढ़ में थानों को ऑनलाइन करने के काम की सराहना की. छत्तीसगढ़ के 90 फीसदी थानों को नेट से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के चीफ सिकेरट्री आरपी मंडल ने मंत्रालय से प्रधानमंत्री की समीक्षा में शामिल हुए.

प्रधानमंत्री प्रगति पोर्टल के तहत क्राईम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्ट्मस के संबंध में समीक्षा की. छत्तीसगढ़ में 442 पुलिस स्टेशन हैं. इनमें से 90 परसेंट नेट से जुड़ चुके हैं. नौ थाने ऐसे बचे हैं, जो पहुंचविहीन हैं. इनमें सुकमा जिले में दो, दंतेवाड़ा में दो, नारायणपुर में दो, बस्तर और राजनांदगांव में एक थाने पहुंचविहीन हैं. यही नहीं, 36500 पुलिस कर्मियों में से 27 हजार जवानों का क्राईम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्ट्मस के तहत ट्रेनिंग देने का काम पूरा कर लिया गया है.