प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया सुरक्षा की निदेशक तुलसी गबार्ड ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. पीएम ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद का मुकाबला करने और समुद्री और साइबर सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें महाकुंभ का पवित्र जल भेंट किया. वहीं गबार्ड ने पीएम को तुलसी की माला भेंट की.

सीएम योगी ने इसे X पर साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र महाकुंभ से पवित्र जल अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड को भेंट करना भारत की सभ्यतागत शक्ति और आध्यात्मिक कूटनीति का प्रतीक है. यह भारत के बढ़ते वैश्विक कद को दर्शाता है और प्रधानमंत्री के सांस्कृतिक गौरव और समावेशी नेतृत्व को दर्शाता है.’

पीएम ने समझाया महत्व

वीडियो में प्रधानमंत्री तुलसी गबार्ड को महाकुंभ और उसके पवित्र जल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. वे कह रहे हैं कि अभी जो महाकुंभ हुआ, गंगा जमुना सरस्वती के संगम में, उसमें देश के 66 करोड़ लोगों ने उस पानी में डुबकी लगाई, मैं भी गया था. तो उस समय जो पानी होता है उसका बहुत महत्व होता है. ये उस समय का ये पवित्र जल है.