आजमगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमका, एक जमाना था जब दिल्ली से कार्यक्रम होता था और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे. आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अलग-अलग जगहों से लोग जुड़े हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के परिवारजनों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार दिन-रात काम रही है. आजमगढ़ में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि जन कल्याण की योजनाओं को मेट्रो शहरों से आगे बढ़कर छोटे शहरों और गांव जहां तक ले गई. वैसे ही आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को भी हम छोटे-छोटे शहरों तक ले जा छोटे शहर भी अच्छे एयरपोर्ट, अच्छे हाईवे के उतने ही हकदार है. हम काम कर सबका साथ सबका विकास का यही विजन डबल इंजन की सरकार का मूल मंत्र है. साथियों आज आजमगढ़, मऊ और बलिया को कई रेलवे प्रोजेक्ट की सौगात मिली. इसके अलावा आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का भी सीतापुर, शाहजहांपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ और कई दूसरे जिलों से जुड़ी रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ है. प्रयागराज, रायबरेली प्रयागराज, चकरी और शामली पानीपत समेत कई हाईवे का लोकार्पण अभी मैंने किया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का लोकार्पण हुआ. यह बढ़ती हुई कनेक्टिविटी पूर्वांचल के किसानों के लिए यहां के नौजवान और उद्योगों के लिए एक सुनहरा भविष्य देखने जा रही है कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले. आज पहले की तुलना में कई गुना बड़ी हुई.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने किया NCC ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन, कहा- जीवन में सफलता के लिए अनुशासन जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यह तीन हवाई अड्डा पर नए टर्मिनल भावनाओं का शिलान्यास भी किया गया है. यह सारे प्रयास देश के सामान्य मानवी के लिए हवाई जहाज की यात्रा को और ज्यादा शहर और सुलभ बनाएंगे. पहले की सरकारों में बैठे हुए लोग जनता की आंख में धूल झोंकने का काम करती थी. मैं विशेष रूप से आजमगढ़ के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं वह इतनी बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं और आजमगढ़ के मेरे भाई है मोदी के एक और गारंटी सुन लीजिए. यह आजमगढ़ विकास का घर रहेगा अनंत काल तक विकास का घर बना रहेगा यह मोदी की गारंटी है आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक