नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंचे. यहां वे G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी जाएंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम 12 से ज्यादा विश्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे साथ ही 15 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी जर्मनी के म्यूनिक पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय समुदायों से मुलाकात की.
पीएम यहां कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. पीएम मोदी 28 जून को यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए खाड़ी देश भी जाएंगे. सूत्रों के अनुसार जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात में लगभग 60 घंटे के प्रवास के दौरान मोदी G7 की बैठक में भाग लेने के अलावा कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.
इन देशों को भी आमंत्रण
बैठक को लेकर शुक्रवार को विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्राल ने कहा था कि पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के अलावा G7 और अतिथि देशों के नेताओं साथ द्विपक्षीय मुलाकात और चर्चा भी करेंगे. बता दें कि जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी अतिथि के रूप में सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.
इसे भी पढ़ें : Delhi LG vs Kejriwal : इम्पॉर्टेंट फाइल्स को रोकने का आरोप, सिंगापुर विजिट वाली फाइल भी रोकी गई
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक