ग्रेटर नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इसके लिए 29 देशों से आए प्रतिनिधि प्रोग्राम में शामिल हुए. सेमीकॉन इंडिया 2024 तीन दिनों तक चलेगा.

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भविष्य में सालाना तौर पर 5 लाख से ज्यादा रोजगार का अवसर पैदा करना है. साथ ही सेमीकंडक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करना है. इसका लाभ एमटेक और बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स के साथ तकनीकी टीचरों को भी मिलेगा. निवेश करने वाली कंपनी में स्टूडेंट़्स को पेड इंटर्नशिप भी मिलेगी. सालाना 500 से 1000 स्टूडेंट्स को यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की पहल, DGP ने मीटिंग लेकर सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश…

बता दें कि सेमीकॉन इंडिया में 29 देशों के प्रतिनिधि शामिल होने के लिए आए हैं. यहां 830 स्टॉल लगाए जाएंगे. 3 दिन में 50000 से ज्यादा कारोबारी यहां पहुचेंगे. ये कारोबारी भारत और अन्य देशों से आएंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक