नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर शुक्रवार को बांग्लादेश पहुंचे.  हवाई अड्डे पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनकी अगुवाई की. इसके बाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर अपनी समकक्ष शेख हसीना के साथ विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा करेंगे. यात्रा के दौरान विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए नई घोषणाएं भी की जाएंगी. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि मोदी गोपालगंज जिले के तुंगीपाड़ा में ‘बंगबंधु’ शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक पर भी जाएंगे. इस स्थान पर जाने वाले वे पहले गणमान्य भारतीय व्यक्ति होंगे.

जशोरेश्वरी काली मंदिर में करेंगे पूजा

पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान शनिवार को दक्षिण-पश्चिम स्थित सतखीरा और गोपालगंज के जेशोरेशवरी और ओरकांडी मंदिरों में दर्शन के लिए जाएंगे. ईश्वरीपुर गांव स्थित प्रचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी ने कहा कि इस ऐतिहासिक मंदिर में मोदी के स्वागत के लिए हमने सभी तैयारियां की हैं. हम आशा करते हैं कि वह भारत और बांग्लादेश के लाखों लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे.

इसे भी पढ़ें : छग कैडर के तीन IAS बने एडिशनल सेक्रेटरी, केंद्र ने किया प्रमोशन, जानें कौन हैं ? 

बांग्लादेश से बंगाल को संदेश

प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश यात्रा से बंगाल चुनाव के लिए भी संदेश देने का काम किया जा रहा है. एक तरफ मंदिरों में जाकर दर्शन करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर ओराकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे, जहां से हरिचंद्र ठाकुर ने अपने पवित्र संदेश का प्रसार किया था. मतुआ समुदाय की बंगाल चुनाव में भी अहम भूमिका है.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors