पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। एनडीए गठबंधन ने राज्य में सत्ता वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मैदान में उतरने जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आगामी 2 नवंबर को पटना में भव्य रोड शो करेंगे। यह रोड शो भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को नई गति देने वाला साबित हो सकता है।

धर्मेंद्र प्रधान ने ली तैयारियों की कमान

पीएम मोदी के इस रोड शो की तैयारियों को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पटना पहुंचकर समीक्षा की। उनके साथ बिहार भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और मार्ग को लेकर प्रशासन ने प्रारंभिक खाका तैयार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का रोड शो पटना के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरेगा जहां भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

लोकसभा चुनाव की यादें ताज़ा करेगा यह रोड शो

गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में रोड शो किया था जो बेहद सफल रहा था। उस समय लोगों की भीड़ ने यह साबित किया था कि बिहार में पीएम मोदी का करिश्मा बरकरार है। अब एक बार फिर उसी अंदाज़ में यह रोड शो आयोजित होने जा रहा है जो आगामी विधानसभा चुनाव की दिशा तय कर सकता है।

मोदी की लगातार रैलियों से गरमाई बिहार की सियासत

प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों बिहार में लगातार जनसभाओं के जरिए एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बना रहे हैं। उनकी 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में बड़ी रैली प्रस्तावित है जबकि इससे पहले वे बेगूसराय और समस्तीपुर में जनसभा कर चुके हैं। समस्तीपुर की सभा में उन्होंने जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती से “मिशन बिहार” का आगाज किया था। एनडीए को उम्मीद है कि पीएम मोदी का रोड शो और रैलियां जनता के बीच सीधा संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

जनसमर्थन जुटाने में जुटी भाजपा

भाजपा प्रदेश नेतृत्व के मुताबिक पीएम मोदी का यह रोड शो बिहार के चुनावी प्रचार की सबसे बड़ी घटना होगी। पार्टी नेताओं का मानना है कि मोदी की मौजूदगी से मतदाताओं का उत्साह दोगुना होगा और एनडीए उम्मीदवारों को सीधा लाभ मिलेगा। अब सबकी नजरें 2 नवंबर पर टिकी हैं जब पटना की सड़कों पर ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बीच बिहार का चुनावी माहौल और गरमाने वाला है।