PM Modi Bengal Rally: पीएम मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने तृणमूल कांग्रेस और इंडिया गठबंधन (india alliance) पर जमकर निशाना साधा। टीएमसी (TMC) पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) हमारे संतो को गाली दे रही है। उन्होंने कहा कि मेरा सीधा-सीधा आरोप है कि यहां की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों (muslim fundamentalists) के दबाव में वोट पाने के लिए हमारे संतों, महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही हैं और मठों को नुकसान पहुंचाती हैं।

चाची के इश्क में दीवाना था भतीजा, काम से बाहर गया तो चाची दूसरे नाबालिग के साथ मनाने लगी रंगरलियां, लौटा तो फिर चला खूनी खेल का खौफनाक मंजर

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि हिंदुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था। उन्होंने टीएमसी के मंत्रियों पर पैसे लेकर नौकरी देने का भी आरोप लगाया।

Patanjali Soan Papdi: पतंजलि सोनपापड़ी क्वॉलिटी टेस्ट में हुई फेल, कोर्ट ने 3 कर्मचारियों को सुनाई जेल की सजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी ने सीएए लाकर नागरिकता दी। बंगाल सरकार के नीयत में खोट है. ये लोग वोट जिहाद की अपील करते है और राम मंदिर को तोड़ने की बात करते है। उन्हें सिर्फ अपने वोट बैंक से मतलब है। आज बंगाल में नौजवान सड़क पर है। यहां रेत माफिया का काम बिना रोक टोक के चलता है।

500-500 की गड्डियों से भरा कमरा, कैश इतना कि गिनते-गिनते हो गई सुबह… जूता कारोबारियों के यहां अकूत दौलत देखकर IT अफसर भी हैरान

पीएम मोदी ने टीएमसी पर घोटाले का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, “टीएमसी ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है। गरीब मां-बाप ने घर-जमीन बेचकर, कर्ज लेकर टीएमसी के मंत्रियों को घूस दी। आज वे सारे नौजवान सड़कों पर हैं। आखिर इनका क्या कसूर था? मैं आप सबको गारंटी देता हूं, इन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी टीएमसी के भ्रष्टाचारियों के बंगले, उनकी गाड़ियां, ये सब कुछ बिकवाकर रहने वाला है।

Swati Maliwal मामले में प्रिंटर-लैपटॉप लेकर CM आवास पहुंची दिल्ली पुलिस, CM केजरीवाल 15 मिनट में अपना प्रदर्शन खत्म कर भागे-भागे पहुंचे घर

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि TMC, लेफ्ट या Congress यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं, लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही है। लिहाजा इन्होंने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है। इन्होंने गरीब, मजदूर, एससी, एसटी को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई, वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया। पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है।

मुल्ला बनाने वाली दुकानें और चार शादियों का करोबार करेंगे बंदः सीएम सरमा बोले- यह हिंदुओं का भारत है, जो टकराएगा वह यमराज के घर पहुंच जाएगा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H