ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे वडोदरा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। PM मोदी ने एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया। इस रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ का नाम दिया गया। इस यात्रा के दौरान लोगो ने उनपर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि, पीएम के इस कार्यक्रम में कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा है। उन्होंने भी PM पर फूल बरसाया। मोदी ने हाथ हिलाकर सभी लोगों का अभिवादन किया।

‘जासूस’ ज्योति के मोबाइल से रिकवर हुआ डिलीटेड डाटा, दानिश से बातचीत के मिले सबूत ; रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है पुलिस

देश के पहले 9000 हॉर्स पावर इंजन का लोकार्पण

रोड शो ख़त्म करने के बाद पीएम ने दाहोद में 9000 हॉर्स पावर इंजन का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने कहा, ‘दाहोद में तीन साल पहले मैं यहां लोकोमोटिव निर्माण संयंत्र का शिलान्यास करने आया था। लोग कहते थे कि चुनाव आया तो उद्घाटन करने आ गए, कुछ बनने वाला नही है। लेकिन, आज यहां पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन बनकर तैयार हो गया है। मैंने कुछ देर पहले ही हरी झंडी दिखाई है। हमने पुरानी बेड़ियां तोड़ीं हैं। ‘

पीएम ने 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।

चुल्लू भर पानी में डूब मरो शहबाज शरीफ! पाक पीएम ने फिर कराई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, भारत पर स्ट्राइक वाली बताकर मुनीर को चाइनीज रॉकेट फोर्स की तस्वीर गिफ्ट की

‘मैंने पहली बार इसी तारीख को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी’

पीएम मोदी ने कहा कि आज 26 मई है। 2014 में इसी तारीख को मैंने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सबसे पहले गुजरात की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया, फिर करोड़ों भारतीयों ने मुझे आशीर्वाद दिया। जिसकी वजह से आज देश निराशा के अंधेरे से निकलकर विश्वास की रोशनी में तिरंगा फहरा रहा है। आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी का गुजरात दौराः वडोदरा पहुंचे प्रधानमंत्री, रोड शो जारी, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद, हरतरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक

और क्या कुछ बोले पीएम मोदी?

उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए जो भी जरूरी है, हम उसे भारत में ही बनाएं, यही आज के समय की मांग है। भारत आज मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर हमारे देश में बने सामान का दुनिया के अलग-अलग देशों में निर्यात, हमारे देश में बने सामान का निर्यात लगातार बढ़ रहा है। पीएम ने कहा, आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। पीएम ने कहा, आज भारत रेल-मेट्रो खुद निर्माण कर रहा है। दुनियाभर में हथियार और स्मार्टफोन निर्यात कर रहा है। पीएम ने देशवासियों से देश में बने सामान को इस्तेमाल करने की अपील की।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले- ‘जो सिंदूर मिटाएगा उसका मिटना तय

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की उनके साथ ऐसा होगा। 22 अप्रेल का बदला हमारी सेना ने 22 मिनट में लिया। पाकिस्तान में बसे 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। पीएम ने कहा, मोदी से मुकाबला करना मुश्किल होता है। हमने सेना को खुली छूट दी। पूरी दुनिया ने सेना का शौर्य देखा। पीएम ने कहा, सेना के शौर्य को सलाम। हमने वो किया जो दुनिया ने दशकों तक नहीं देखा।

PM गुजरात में 77 हजार करोड़ के प्रोजेक्टस शुरू करेंगे

पीएम मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे के दौरान 77 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वह दाहोद में करीब 24,000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

PM दाहोद में गुजरात की पहली रेलवे प्रोडक्शन यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट में लोकोमोटिव इंजन, बोगियां, सब कुछ बनाया जाएगा। मोदी ​​​​​​वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड और दाहोद स्टेशनों के बीच एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

भुज में प्रधानमंत्री 53,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे। इसमें तापी का अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट यूनिट भी शामिल हैं। इसके अलावा कई सड़क, जल और सोलर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m