भोपाल। ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने एमपी की 2 समेत 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के संबोधिन के दौरान पीएम मोदी भारत माता जय के नारे लगाए. पीएम मोदी के जयकारों के साथ सभागार गूंज उठा. मोदी ने कहा कि मप्र की धरती की भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है. इसलिए ऐसी उर्जावान मप्र की धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मुझे हृदय से अच्छा और गौरव महसूस हो रहा है.

भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले: PM ने पार्टी और देश को दुनिया के नक्शे पर खड़ा किया, मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था हुई मजबूत

उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले ही मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का अवसर मिला है. मप्र, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं. आज साथ दो वंदे भारत ट्रेनें मप्र की जनता को दी है. अभी तक यात्री भोपाल से दिल्ली के बीच वंदे भारत के सफर का आनंद ले रहे थे. अब भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर का सफर तेज और आधुनिक होगा.

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का शुभारंभ: सीएम शिवराज बोले- बीजेपी का जीतना देश और प्रदेश के लिए जरूरी, ‘बूथ जीतो चुनाव जीतो’ मंत्र के साथ चुनावी मैदान में जाएंगे

पीएम मोदी ने कहा कि 9 वर्ष पूरे होने पर देशभर में कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप जो मेहनत करते हैं, उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं. जब अमेरिका और मिस्त्र में था तब भी ये जानकारी मिलती रहती थी. इसलिए वहां से आने पर सबसे पहले आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद और आनंददायक है. भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं.

MP को 2 और वंदे भारत की सौगात: पीएम मोदी ने भोपाल में 5 ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, छात्रों से की मुलाकात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus