वाराणसी. पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें ऐसा समाज तैयार करना है, जिसमें किसी नारी को आगे बढ़ने के लिए किसी की भी जरूरत न पड़े, इसीलिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाया गया है. कुछ लोगों को वंदन शब्द से दिक्कत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने वाला है. नारी शक्ति वंदन अधिनियिम ने इस बार दुर्गा पूजा के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है, लेकिन, कुछ लोगों को वंदन शब्द से परेशानी है. उन्होंने पूछा कि माताओं-बहनों का वंदन नहीं होगा तो किसका होगा. नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि तीन दशकों से बिल अटका हुआ था, विरोध करने वाले भी समर्थन में आ गए. काशी और पूरे देश की महिलाओं को बधाई देता हूं. महिला सांसदों की संख्या बढ़ेगी. इस बिल में सबने नारी का सामर्थ्य देखा. महिलाएं देश की शक्ति हैं.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी ने जिन ऊंचाइयों को छुआ है, उसे देख रही पूरी दुनिया – CM योगी

मोदी ने कहा कि हमारा देश शुरू से पुरुष प्रधान रहा है, लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है. खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. हमने मुद्रा योजना शुरू की. इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को मिला. जितने भी छोटे-बड़े उद्योग जो बंद होने थे, उन्हें फिर से गति मिली है. महिलाएं आज देश की तरक्की में भगीदारी निभा रही हैं. वे अपने हुनर से अपने इलाके में पहचान बना रही हैं. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल ने नवरात्र का उत्साह बढ़ा दिया है. इस बिल से महिलाओं के सपने पूरे होंगे और उनका विकास तेज होगा. अब देश बदल रहा है. प्रॉपर्टी में महिलाओं का नाम को तरजीह दी जा रही है. महिलाओं को मुद्रा योजनाओं का फायदा मिला है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक