PM Modi Attack on Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) अंतिम चरण में है। 25 मई को छठे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को बस्ती और श्रावस्ती में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रहे। मोदी ने कहा कि यूपी में बार-बार वहीं दो शहजादों की पुरानी फ्लॉप फिल्म (flop film) रिलीज की जा रही है। वहीं इंडी गठबंधन में कैंसर (cancer) से भी बुरी तीन बीमारियों का जिकऱ किया। पीएम मोदी ने कहा कि- इंडी गठबंधन में घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी बीरामियां है। ये बीमारियां कैंसर से भी ज्यादा घातक है।
श्रावस्ती में पीएम ने कहा- मैं गरीब मां का बेटा हूं। किसी शाही खानदान से नहीं हूं। मुझे किसी के लिए कुछ कमाना नहीं है। सपा और कांग्रेस वाले आपके घर की पानी की टोंटी खोलकर ले जाएंगे। इसमें इनकी महारत है।
वहीं बस्ती में लोगों को संबधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का हमदर्द आज हमें डरा रहे हैं। हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। यूपी में दो शहजादों की फ्लॉप फिल्म बार-बार रिलीज की जा रही है। ये यूपी में 79 सीट जीतने का सपना देख रहे हैं।
BIG BREAKING NEWS: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या, कई टुकड़ों में मिली लाश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बस्ती में उमड़ा ये हुजूम हमारी सरकार के बीते 10 वर्षों के ट्रैक रिकॉर्ड पर जनता-जनार्दन की मुहर है। उत्तर प्रदेश के परिवारजनों ने हमेशा मुझे और मेरी पार्टी को झोली भरकर आशीर्वाद दिया है। इंडी गठबंधन के लोगों को भगवान राम और राम मंदिर से परेशानी है। ये लोग राम मंदिर में ताला लगाने के लिए सोच रहे हैं। ये वोट जिहाद को आरक्षण देना चाहते हैं। इनपर वोट से करारी शिकस्त कीजिए।
यह चुनाव भारत का भविष्य तय करने का
यह चुनाव भारत का भविष्य तय करने जा रहा है। जिन लोगों ने 60 साल तक कुछ नहीं किया, वो मोदी को रोकने के लिए एक हो गए हैं। यूपी में दो लड़कों की जोड़ी फिर से लॉन्च हुई है। वही पुरानी फ्लॉप फिल्म, वही पुराने किरदार, वही पुराने डायलॉग। पूरा चुनाव खत्म होने को है, लेकिन एक भी नई बात इन लोगों के मुंह से आपने सुनी क्या? देश को आगे कैसे ले जाएंगे, विकास का विजन क्या है, अर्थव्यवस्था को लेकर क्या प्लान है? दोनों शहजादों ने एक बार भी भरोसेमंद बात नहीं कही।
इंडी अलायंस वाले देश को तबाह करेंगे
मोदी ने कहा- इनके नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस आई तो CAA को रद्द कर देंगे। कांग्रेस आई, तो कश्मीर में 370 फिर से लगाएंगे। जो आतंकवादी जेल में हैं, उसे कांग्रेसी पीएम के घर बुलाकर बिरयानी खिलाएंगे। जिनकी सोच ऐसी है, ऐसे ख्याल को पालते हैं। आप कल्पना कीजिए इनके इरादे देश को कितना तबाह कर देंगे।
मोदी जब तक जिंदा है तब तक आरक्षण कोई छीन नहीं सकता
चाहे जितना जोर लगा लें, मोदी जब तक जिंदा है। गरीब दलित, पिछड़े, आदिवासियों का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता है। आपको गारंटी देता हूं, वंचितों का जो अधिकार है, वह दिलवाकर रहूंगा।
बंगाल में Amit Shah ने भरी हुंकारः कहा- पाकिस्तान के परमाणु बम से डरें ममता दीदी, हम लेकर रहेंगे PoK
इंडी गठबंधन में कैंसर से बुरी बीमारियां
मोदी ने कहा- आपने देखा होगा आज गुंडे गले में तख्ती लटकाकर हाथ जोड़ते हैं। मुझे जेल में भेज दो। भाजपा यूपी को उस हालात में वापस नहीं जाने देगी, ये मोदी की गारंटी है। इंडी गठबंधन में कैंसर से भी बुरी बीमारियां हैं। ये फैलते-फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर दें। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती हैं।
ये बीमारी हैं-
- ये घोर सांप्रदायिक
- ये घोर जातिवादी
- ये घोर परिवारवादी
PM मोदी पर प्रशांत किशोर की ये भविष्यवाणी नहीं हुई सच तो चेहरे पर पुतवाएंगे ‘गोबर’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक