अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश के दो IAS अफसर आज दिल्ली में सम्मानित होंगे. उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी अनुराग जैन (Anurag Jain) और भव्या मित्तल (Bhavya Mittal) पुरस्कृत होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों को पुरस्कृत करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दोनों आईएएस अधिकारियों को बधाई दे चुके हैं.

दरअसल आज सुबह 11 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस (civil service day) पर कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को जल जीवन मिशन में बेहतर कार्य करने पर अवाॅर्ड से नवाजा जाएगा. यह देश का पहला जिला बना, जहां हर घर में नल के जरिए पेयजल पहुंचाया गया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण भी किया था.

एमपी के आईपीएस अफसर को ट्रेनिंग में नहीं दिलचस्पीः ट्रेनिंग के लिए 50 फीसदी भी अफसर नहीं पहुंचे हैदराबाद

इसके साथ ही अनुराग जैन कोविड-19 वैक्सीन और पीएम गति शक्ति में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित होंगे. वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर नवाचार की प्लानिंग भी की थी. साथ ही पीएम गति शक्ति प्रोजेक्ट में भी जैन ने उत्कृष्ठ काम किया. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों को पुरस्कृत करेंगे.

Big Breaking: सूडान में फंसा भोपाल का जयंत भारत जल्द वापस आएगा, भारतीय दूतावास ने जारी की यात्रियों की सूची, 7 वें नंबर पर उनका नाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus