अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर गुजरात के दौरे पर रहेंगे. मोदी लगातार अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा कर रहे हैं और ये एक महीने में उनका तीसरा दौरा है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भी चुनाव आयोग जल्द तारीखों की घोषणा करेगा.

आज पीएम नरेंद्र मोदी वडोदरा और भावनगर में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वे केंबे की खाड़ी में भावनगर के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपए की ‘रोल ऑन रोल ऑफ’ फेरी सेवा के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी घोघा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और भरूच के दहेज तक फेरी से जाएंगे.

इधर पीएम मोदी के अलावा भाजपा के दूसरे दिग्गज नेता जैसे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वसुंधरा राजे सिंधिया, योगी आदित्यनाथ भी गुजरात के दौरे पर अभी कुछ ही दिनों पहले आए थे. वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सक्रियता भी गुजरात में कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा सरकार की नीतियों पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने वहां तीखा व्यंग्य कसते हुए कहा था- ‘विकास पागल हो गया’.

इधर पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के सहयोगी वरूण पटेल और रेशमा पटेल शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए.