नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (Shanghai Cooperation Organization) के शिखर सम्मेलन के लिए आज उज्बेकिस्तान के समरकंद पहुंचेंगे। वे दोपहर में वहां के लिए रवाना होंगे और शाम तक समरकंद पहुंचेगे। इस बैठक में भारत, रूस, चीन और पाकिस्तान समेत 8 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। हालांकि भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव कम होने के बावजूद मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर संशय बना हुआ है. साथ ही अन्य नेताओं से मुलाकात की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक कल यानी 16 सितंबर को यहां सबसे पहले नेताओं का ग्रुप फोटो सेशन होगा। यह पहला मौका होगा जब पीएम नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ समेत अन्य नेता साथ होंगे. इसके बाद नेताओं की अपने सीमित अधिकारियों के साथ रेस्ट्रिक्टेड फॉर्मेट में बैठक होने की संभावना है.
पीएम मोदी का औपचारिक भाषण
इसके बाद सभी LCO सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल और ऑब्जर्वर का दर्जा रखने वाले देशों और संगठनों के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल होंगे. इसी दौरान पीएम मोदी का भी औपचारिक भाषण होगा. इस बैठक के बाद समरकंद मीटिंग के दस्तावेजों पर दस्तखत किए जाएंगे. जिसके बाद दोपहर के भोज के साथ बैठक का समापन होगा.
SCO और इसकी अहमियत
SCO 8 देशों का संगठन है. जिसमें भारत, कजाखिस्तान, किर्गीजस्तान, चीन, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल है. वहीं ऑब्जर्वर देशों में अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान (समरकंद की बैठक में ईरान सदस्य के तौर पर शामिल हो जाएगा) और मंगोलिया शामिल है. इसके पार्टनर देशों में अजरबैजान, अर्मेनिया, कंबोडिया, नेपाल, तुर्की, नेपाल और श्रीलंका है. इस संगठन की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ग्लोबल GDP का 30% हिस्सा इस संगठन के पास है.
इसे भी पढ़ें :
- Honda Activa 2025 भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
- महाकुंभ में कोई परेशानी ? चिंता मत कीजिए, ‘Bhai’ है ना, ये है तीर्थयात्रियों का सच्चा साथी, करेगा हर तरह की मदद
- Neemuch में पुलिस पर पथराव का मामला: 100 से ज्यादा पर केस दर्ज, 23 नामजद आरोपी बनाए गए
- व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद रिटायर्ड जज ने गंवाए 90 लाख रुपये, धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं इन्वेस्टमेंट स्कैम, जानें बचने के उपाय
- नर्सिंग घोटाला में सनसनीखेज खुलासा: नर्सिंग काउंसिल ऑफिस के CCTV फुटेज गायब, HC ने कमिश्नर-सायबर सेल को सौंपा जांच का जिम्मा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक