दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की योजना का शंखनाद कर दिया.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जनता के बीच भाजपा सरकार के पिछले 5 साल के काम और अगले 5 साल की योजना को लेकर जाएं. प्रधानमंत्री ने मिया कि है. इस दौरान भूदिना कहर निर्णायक कार्यकर्ता को यह लक्ष्य लेकर चलना है कि उसे केंद्रीय योजनाओं के सभी लाभार्थी, पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं के साथ ही अपने मोहल्ले के हर मतदाता तक पहुंचना है.

अर्थव्यवस्था से आएगी खुशहाली

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के सहारे आम लोगों के बीच आर्थिक तरक्की का सपना जगाने का भी प्रयास किया. उन्होंने कहा कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर हम भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का कार्य करेंगे. इससे लोगों के जीवन में भी खुशहाली आएगी. पीएम ने आम चुनाव में भाजपा के तीसरे सबसे बड़े मुद्दे और चुनावी योजना को भी सामने रखने का प्रयास किया.