PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. पीएम मोदी का वाराणसी में दो प्रमुख जगहों पर दोपहर 12.30 से शाम 6.00 तक कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान वे कई कार्यक्रम में शामिल होंगे और अपने क्षेत्र के करोड़ों की सौगात देंगे. इधर, पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ऐसे में एक बार नए रूट का डायवर्जन जरुर देख लें.
पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के मुताबिक, वे सबसे पहले वाराणसी के रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय पहुंचेंगे. इसके बाद 2:30 बजे सिगरा स्थित वाराणसी स्पोर्ट कंपलेक्स में उनका कार्यक्रम तय हुआ है. इस दौरान बड़े वाहनों का आवागमन रिंग रोड हरहुआ से माधोपुर तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान सभी वाहनों को रिंग रोड से मोहन सराय राजातालाब की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
पीएम मोदी का सबसे बड़ा कार्यक्रम वाराणसी शहरी क्षेत्र स्थित सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में है. यहां पर प्रधानमंत्री तकरीबन 3 घंटे तक रहेंगे. वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 2.30 बजे पीएम का कार्यक्रम शुरू होगा. इस दौरान मलदहिया, सिगरा कमच्छा होते हुए वाहनों का आवागमन निर्धारित समय के लिए प्रतिबंधित रहेगा. इस अवधि में वाहनों द्वारा फुलवरिया ब्रिज होते हुए BHU की तरफ जाने का मार्ग तय किया जा सकता है. इसके अलावा अंधरापुल लहुराबीर – गोदौलिया होते हुए भी शहर की तरफ जाया जा सकता है.
PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में PM मोदी का लगभग 6 घंटे का कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसापर पीएम मोदी तकरीबन 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. जहां उनका काशी में लगभग 6 घंटे का कार्यक्रम निर्धारित है. दो प्रमुख जगहों पर प्रधानमंत्री पहुंचेंगे. सबसे पहले वे वाराणसी के रिंग रोड स्थित शंकर नेत्रालय पहुंचेंगे. इसके बाद सीधा वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचकर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें: भाजपा में संगठनात्मक बदलाव की सुगबुगाहट, नीचे से लेकर उपर तक पलट सकती हैं कुर्सियां
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक